उत्तराखण्ड

तुलाज़ इंस्टीट्यूट में आयोजित हुआ तकनीकी उत्सव ‘उत्कृष्ट

विकासनगर(आरएनएस)। तुलाज़ इंस्टीट्यूट ने अपने वार्षिक तकनीकी उत्सव उत्कृष्ट IX के दौरान नवाचार और तकनीकी प्रतिभा का एक रोमांचक प्रदर्शन आयोजित किया। ‘राइजिंग इंडिया’ विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में तकनीकी प्रगति और ज्ञान साझा करने की भावना का जश्न मनाया गया। उत्सव का उद्घाटन तुलाज़ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन सुनील कुमार जैन और यूकॉस्ट के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. पीयूष जोशी द्वारा किया गया। उत्सव के दौरान प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिनमें ‘रोबो वॉर,’ ’24-घंटे हैकथॉन,’ ‘2-दिवसीय बिजनेस सिमुलेशन,’ ‘बैटलग्राउंड,’ ‘मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता,’ ‘तकनीकी प्रश्नोत्तरी,’ और विभिन्न मनोरंजक खेल शामिल थे। ‘उत्कृष्ट IX’ में उत्तरांचल विश्वविद्यालय, सीओईआर, दून बिजनेस स्कूल, माया कॉलेज और कई अन्य सम्मानित संस्थानों के 200 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। टेक फेस्ट का आयोजन तुलाज़ इंस्टीट्यूट के छात्र संगठन द्वारा अपनी प्रतिबद्धता और टीम वर्क का प्रदर्शन करते हुए किया गया था। समापन सत्र में प्रबंध निदेशक रौनक जैन और तुलाज़ इंस्टीट्यूट के प्रौद्योगिकी उपाध्यक्ष डॉ. राघव गर्ग की उपस्थिति देखी गयी। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को 2.5 लाख रुपये के इनाम से पुरस्कृत किया गया।

Related posts

मौसम में बदलाव के साथ ही पनपने लगती हैं सिरदर्द की समस्या, इन नुस्खों से मिलेगा आराम

newsadmin

16 वर्षीय युवती गर्भवती, युवक पर केस

newsadmin

माफिया के आगे सरकारी मशीनरी नतमस्‍तक, सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण,  पटवारी की रिपोर्ट रद्दी की टोकरी में

newsadmin

Leave a Comment