पौड़ी(आरएनएस)। शादीय नवरात्रि के अवसर पर भुवनेश्वरी सिद्धपीठ में दूसरे दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सोमवार को नवरात्रि के दूसरे दिन भजन, मांगल गीत, थडया चौफला प्रतियोगिता में नवदुर्गा कीर्तन मंडली घुड़दौड़ी, खोन, सिरवाण्यं, बुरांसी, द्वारखिल पितृ मोहल्ला, जागृति समिति ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम संयोजक अनुसुया प्रसाद सुंद्रियाल, अध्यक्ष नवीन जुयाल ने कहा कि हर एक व्यक्ति को मंच प्रदान करना, अपनी संस्कृति का संरक्षण व संवर्धन करना समिति का उददेश्य है। इस मौके पर संरक्षक वीरेंद्र जुयाल, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिगंबर जुयाल, सतीश जुयाल, आचार्य नवीन आदि शामिल रहे।