उत्तराखण्ड

हरिद्वार ; मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत निकाली कलश यात्रा

हरिद्वार(आरएनएस)। नगर निगम परिसर में मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें नगर निगम के साठ वार्डों से जमा की गई मिट्टी को नगर निगम परिसर में रखे बड़े कलश में जमा किया गया। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया कि इस कलश में जमा मिट्टी को देहरादून भेजा जाएगा। कलश यात्रा में शामिल मेयर अनिता शर्मा ने नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि इस अभियान का उद्देश्य देश के लिए अपना सर्वत्र बलिदान करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों को याद कर उनका सम्मान करना है। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने कहा कि मेरी माटी, मेरा देश अभियान का उद्देश्य देशभर में अमर बलिदानियों की याद में अनेक कार्यक्रम आयोजित करना है। नगर निगम परिसर में निकाली गयी कलश यात्रा के दौरान देशभक्ति के नारे लगाए गए। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त अमरजीत कौर, बीएल आर्य, श्याम सुंदर प्रसाद, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तरुण मिश्रा, कर अधीक्षक लक्ष्मीकांत भट्ट, सुनीता सक्सेना, देवेश गौतम, संगीता ध्यानी, अखिलेश शर्मा, वेदपाल, नंदन रावत, दीपक उप्रेती एवं पीबी म्यू इंटर कालेज के छात्र एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts

रणवीर और आलिया की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बनी 100 करोड़ी

newsadmin

रात में क्यों बाल धोने से बचना चाहिए, जानें यहां

newsadmin

फीचर फिल्म, वेबसीरीज, टीवी सीरीयल आदि के निर्माण के लिए उत्तराखण्ड को देश में हब के रूप में विकसित किया जायेगा : मुख्यमंत्री

newsadmin

Leave a Comment