रुड़की(आरएनएस)। डुमनपुरी में सरकारी आवास निर्माण को लेकर प्रधान पति से हुई कहासुनी से नाराज प्रधान परिवार के लोगों ने ग्रामीण के घर में घुसकर मारपीट की। उन्होंने थाने जा रहे घायलों का दो घंटे तक रास्ता भी रोक कर रखा। पुलिस के आने के बाद घायलों का इलाज हो सका। मामले में छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
खानपुर ब्लॉक के डुमनपुरी पंचायत की प्रधान महिला है। गांव में पिछले दिनों प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेघर लोगों का चयन होना था। गांव के एक व्यक्ति ने आवेदन किया था। मगर उसका चयन नहीं हुआ। इस पर उसने प्रधान पति से मिलकर आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव में उनका खुलकर समर्थन न करने की वजह से उसका चयन जानबूझकर रोका गया है। इसे लेकर हुई दोनों में तकरार हुई।