उत्तराखण्ड क्राइम

दुकान की आड़ में शराब रहा बेच रहा एक व्यक्ति गिरफ्तार

अल्मोड़ा। जनपद में पुलिस अवैध शराब बेचने वालों पर लगातार कार्यवाही कर रही है। जनपद के एसएसपी राम चन्द्र राजगुरु द्वारा समस्त थाना, चौकी व एसओजी, एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में दुकानों में अवैध रुप से शराब बेचने व पिलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही हेतु निरन्तर चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गये हैं। शनिवार को थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार के नेतृत्व में चौखुटिया पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम रामपुर में अभियुक्त ईश्वर सिंह को अपनी दुकान के पास गैलरी में अवैध शराब रखकर बेचने पर गिरफ्तार किया गया। ईश्वर सिंह के कब्जे से 23 अद्धे व 06 पव्वे सोलमेट ब्लैक स्पेशल व्हिस्की अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।मामले में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है। थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार ने बताया कि अभियुक्त शराब को सरकारी ठेकों से अलग-अलग खरीद कर अपने गांव में लोगों को अधिक दाम में बेचता था। यहाँ पुलिस टीम में थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार, हैड कांस्टेबल दीपक कुमार शामिल रहे।

Related posts

नवजात बच्चे के लिए बेहद जरूरी है धूप, जान लें सही टाइम और खतरे

newsadmin

उल-जूलूल बयानबाजी बाज आयें मौर्य, सतयुग कालीन है बदरीनाथ धाम: महाराज

newsadmin

चारधाम यात्रा में 4231 वाहनों के चालान किए

newsadmin

Leave a Comment