उत्तराखण्ड

ऋषिकेश : विश्वकर्मा जयंती सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

ऋषिकेश। भगवान विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रविवार को विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों को प्रसाद का वितरण किया गया। शाम के वक्त गढ़वाली, पूर्वांचल और बिहार के गायकारों ने प्रस्तुति दी। चंद्रेश्वरनगर स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गई। आचार्य पंड़ित भवानी और यमुना दत्त ने ट्रस्ट के अध्यक्ष शंभू पासवान ने पूजा-अर्चना की। शाम को पूर्वांचल और बिहार के गायक नीशा दूबे, विनय, मुकुल सिंह, शेषनाथ और पूनम पांडेय ने समां बांधा। निशा के सुन ली बलम जी… गीत पर श्रोता कार्यक्रम में जमकर थिरकते नजर आए। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत गढ़वाली लोकगीतों पर नृत्य से हुई। शंभू पासवान ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा को लेकर हर साल क्षेत्र के लोगों का भारी हुजूम आयोजन में उमड़ता है। मौके पर लाल बाबू ठेकेदार, अनिल कुशवाहा, सुरेश ठेकेदार, गगन, आयुष महतो, मदन शाह, विक्की शाह, ललित पासवान, लाल चुन्नी देवी, रामनिहोरा, हरिंदर यादव, विनोद राम ,वीरेंद्र कुशवाहा, रोशन शाह, गौतम शाह, राकेश, मंतोष पासवान, संतोष पासवान आदि मौजूद थे।

Related posts

स्मार्ट सीटी इलैक्ट्रिक बसों का संचालन देहरादून से विकासनगर तक  करने की मांग  

newsadmin

घरेलू सिलेंडर में लोगों को ऐसे लग रहा है चूना, डोर-टू-डोर डिलीवरी में कम मिल रही गैस

newsadmin

फिर मॉर्निंग वॉक पर निकले मुख्यमंत्री

newsadmin

Leave a Comment