उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा : जनवरी से गुमशुदा महिला बच्चों सहित गुरुग्राम हरियाणा से सकुशल बरामद

अल्मोड़ा। सल्ट थाना पुलिस ने जनवरी माह से लापता महिला को बच्चों सहित गुरुग्राम हरियाणा से बरामद किया है। 01 फरवरी 2023 को सल्ट निवासी एक व्यक्ति ने थाना सल्ट में तहरीर दी थी कि 27 जनवरी 2023 को उसकी पत्नी दो बच्चों (लड़की उम्र- 09 वर्ष व लड़का उम्र- 07 वर्ष) को साथ लेकर घर से बिना बताए कहीं चले गई है, जिनकी हमने काफी ढूंढखोज कर ली है लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। जिस पर थाना सल्ट में एफआईआर पंजीकृत की गई। एसएसपी अल्मोड़ा रामचन्द्र राजगुरु द्वारा मामले की गंभीरता के दृष्टिगत थानाध्यक्ष सल्ट को गुमशुदा महिला को बच्चों सहित बरामद करने के निर्देश दिए गए। अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा गुमशुदाओं की बरामदगी हेतु लगातार ढूढ़खोज जारी रखते हुए सर्विलांस सेल की सहायता से 08 सितम्बर को गुमशुदा महिला को उसके दोनों बच्चों सहित सिकंदरपुर, गुरुग्राम हरियाणा से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। यहाँ पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक मोहन चंद्रा, कांस्टेबल संजू कुमार, महिला कांस्टेबल अंजू और साईबर सेल से बलवंत प्रसाद शामिल रहे

Related posts

रुद्रपुर में 263 ग्राम स्मैक के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

newsadmin

प्रेगनेंसी में कितनी बार अल्ट्रासाउंड करवाना जरूरी होता है और कब करवाना चाहिए? जानें

newsadmin

3,000 साल पुरानी पद्धति से करें चेहरे का इलाज, मुंहासों से मिलेगा झटपट निजात

newsadmin

Leave a Comment