बागेश्वर। विश्व हिदू परिषद ने स्थापना दिवस पर शहर में बाइक रैली निकाली। वह भागीरथी से नुमाइशखेत, त्यूनरा, बिलौना, तहसील, स्टेशन, पिंडारी रोड तक गए। जिलाध्यक्ष कैलाश गढ़िया ने कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विहिंप की स्थापना हुई थी। जिलाध्यक्ष गढ़िया ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना 1964 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सदाशिव गोलवलकर केशवराम, काशीराम शास्त्री, स्वामी चिन्मयानंद ने की थी। संगठन का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित कर हिंदू धर्म की रक्षा करना और समाज की सेवा करना है। बताया कि देशभर में एक लाख से अधिक एकल विद्यालय संचालित हैं। संगठन का उद्देश्य भारत को हिंदू संगठन बनाना है। बजरंग दल, हिंदू युवा वाहिनी, दुर्गा वाहिनी कई नामों से संगठन का जनाधार बढ़ रहा है। हिदू हित में कार्य करने को विहिंप तत्पर रहेगा। समापन के बाद गोलू मंदिर बिलौना में खीर का प्रसाद वितरित किया गया। प्रांत प्रमुख धर्म प्रसाद, शेर सिंह मलड़ा, पूरन रावत, विजय परिहार, दीपक गस्याल, गौरव, दीपक गढ़िया, राहुल साह आदि उपस्थित थे।
previous post