उत्तराखण्ड

हरिद्वार : पहाड़ी महासभा ने हिमालय बचाओ की ली प्रतिज्ञा

हरिद्वार। पहाड़ी महासभा के पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को तरुण हिमालय परिसर में ‘हिमालय बचाओ’ अभियान के तहत हिमालय की रक्षा का संकल्प लिया। पहाड़ी महासभा के पदाधिकारियों ने हिमालय बचाओ अभियान की सराहना की। महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि इसके लिए सभी को अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी को समझते हुए कार्य करना होगा। पहाड़ी महासभा के महामंत्री इंद्र सिंह रावत ने कहा कि अर्थ शास्त्र में बताया गया है कि प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि होने पर राष्ट्रीय आय में वृद्धि होती है। अर्थशास्त्र के इस नियम का पालन करते हुए प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी तय करनी होगी। शिवलोक की पार्षद निशा नोडियाल और भाजपा नेत्री रश्मि चौहान ने कहा कि हिमालय बचाओ अभियान को मुहिम नहीं एक जनजागरण बनाने की आवश्यकता है। जिसके लिए सभी को आगे आना होगा। कर्मचारी नेता दिनेश लखेड़ा और व्यापारी आनंद भटट, राकेश नोडियाल ने कहा कि समाज सुधार न बनकर स्वंय सुधार बनकर हम इस मुहिम का अहम हिस्सा बन सकते हैं। इस दौरान ममता धामी,मंजू रौथाण,सौरभ कंडवाल, राकेश ममगाईं,बिशम्बर दत्त मिश्रा, थान सिंह रावत, नंन्दन सिंह रावत, महेश बिजल्वाण, प्रकाश भारद्वाज, शिवा, दीपक, मोहित, कृष्णा, राकेश रावत, सोनू कुमार, रितेश नोडियाल, शशि गोदियाल, संदीप रमोला, कमल राणा, उर्मिला ममगाईं आदि मौजूद रहे।

Related posts

तिलवाड़ा और अगस्त्यमुनि से दो छात्राएं खेलेंगी राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता  

newsadmin

सेहत : ऑफिस में लगी है हल्की सी भूख तो चिप्स या कुकीज से बनाएं दूरी, चुनें ये हल्दी ऑप्शंस, माइंड रहेगा एक्टिव मन रहेगा फ्रेश

newsadmin

700 से अधिक पौधे रोपे

newsadmin

Leave a Comment