उत्तराखण्ड

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर भुवन भास्कर जोशी ने साधा भाजपा पर निशाना कहा मंहगाई की मार से जनता त्रस्त

अंकिता भंडारी हत्या कांड में वीआईपी को बचा रही है भाजपा

 

देहरादून। 2 सितंबर। बिपिन नौटियाल।उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे समाजवादी पार्टी  के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर भुवन भास्कर जोशी ने कहा कि वे समाजवादी पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर उत्तराखंड पहुंचे हैं उधम सिंह नगर, हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल के बाद वह देहरादून आये हैं परेड ग्राउंड स्थित समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय सचिव गुलफाम अली (अल्पसंख्यक सभा) ने शनिवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। पत्रकार वार्ता को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर भुवन भास्कर जोशी ने संबोधित किया उन्होंने कहा कि राज्य बनने के 23 वर्ष बाद भी उत्तराखंड वहीं का वहीं खड़ा है पहाड़ की जवानी और पहाड़ का पानी उत्तराखंड के लोगों के काम नहीं आ रहा है लोग पलायन करने को मजबूर है पहाड़ के युवाओं को ठगा गया है। वहीं भाजपा की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा भी जुमला शाबित हुआ है। उन्होंने कहा कि मणिपुर में महिलाओं की न्यूड परेड की घटना ने भी पूरे देश को हिला कर रख दिया है वहीं सरकार ने हिंसा रोकने के लिए या लोगों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए। हाथरस की घटना भी दुखदाई है जोशी ने कहा कि उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्या कांड में वीआईपी को बचा रही है भाजपा, उन्होंने कहा कि आखिर वह कौन है जो अंकिता भंडारी को स्पेशल सर्विस देने को कह रहा था। वहीं
अग्निवीर योजना पर भी उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह योजना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है भाजपा सरकार सेवा में अल्पकालीन संविदा की नौकरी को अग्नि वीर का नाम देकर उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खेल रही है और देश के युवाओं को बेरोजगारी के गर्त में डाल रही है उत्तराखंड में हर परिवार में एक फौजी है लेकिन मोदी सरकार द्वारा उसे भी अग्नि वीर बनाकर देश के युवाओं को छलने का काम किया है। साथ ही मोदी सरकार ने जो किसानो की आय दुगनी करने का वादा किया था वह भी जुमला ही साबित हुआ किसान आंदोलन में मोदी ने देश के किसानों को ठंडे बस्ते में डाल दिया। किसान आंदोलन में सात सो किसानों की सहादत हुई। प्रोफ़ेसर भुवन भास्कर जोशी ने कहा कि डोईवाला में आंदोलन में बैठे किसानों को समाजवादी पार्टी अपना समर्थन देते है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पिछडा दलितों अल्पसंख्यकों का दमन कर रही है। पत्रकारों के सवाल पूछने पर जेल भेजा जा रहा है जिसका उदाहरण उत्तर प्रदेश की सरकार में मंत्री गुलाबो देवी शिक्षा मंत्री हैं जिनसे एक पत्रकार ने विकास से संबंधित सवाल पूछा तो उन्हें जेल में डाल दिया गया यह सरकार द्वारा उत्पीड़न नहीं तो और क्या है उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव चाहे सरकार में रहे हों या विपक्ष में उत्तराखंड से उनका भावनात्मक लगाव है। अखिलेश यादव के निर्देश पर ही मैं उत्तराखंड पहुंचा हूं। समाजवादी पार्टी को उत्तराखंड में मजबूत करना है आयोजित पत्रकार वार्ता में गुलफाम अली, हेम मोरा, साहिल खान, ज्योत्स्ना रावत, महानगर अध्यक्षा गुड्डी चौधरी, मधु राजपूत, कुसुम चौधरी, हारुन सलमानी, रविंद्र नेगी, यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव नीरज यादव, पुष्कर सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक राय आदि उपस्थित रहे।

Related posts

अल्मोड़ा पुलिस ने शहर में निकाली तिरंगा बाइक रैली

newsadmin

सीएम धामी ने किया जौलीग्रांट से एफ.आर.आई सड़क निर्माण कार्यों एवं सौन्दर्यीकरण के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण  

newsadmin

उत्तराखंड : राज्य के 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

newsadmin

Leave a Comment