उत्तराखण्ड क्राइम

घर से इनर्वटर और बैटरी चोरी में दो गिरफ्तार

विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शेरपुर गांव में एक घर से इनर्वटर और बैटरी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर दिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेशकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पांच अगस्त को पूनम लुथरा पत्नी कमल लुथरा पता शेरपुर थाना सहसपुर ने तहरीर देकर बताया कि उसके घर से इनवर्टर और बैटरी चोरी हो गई है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने इस मामले में करीब दस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के साथ ही मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में गजेंद्र सिंह निवासी शेरपुर व रोहित शेरपुर को प्राथमिक विद्यालय हसनपुर खाले के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी का इनवर्टर औ बैटरी बरामद की। थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Related posts

हरबर्टपुर में निकली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

newsadmin

ऋषिकेश : मंत्री के लिए कुर्ता, पैन और 1150 रुपये लेकर कोतवाली पहुंचे लोग

newsadmin

घर की सफाई करने में आता है आलस, अपनाए ये 6 तरीके, बिना मेहनत अपने आशियाने को रखे नीट एंड क्लीन

newsadmin

Leave a Comment