अल्मोड़ा। जागेश्वर विधानसभा के अंतर्गत चायखान-धारखोला मोटर मार्ग आज भी बदहाली का दंश झेल रहा है। इस मोटर मार्ग की हालत इतनी खराब है कि 9 किलोमीटर का यह मोटर मार्ग जगह जगह पानी के तालाब और कीचड़ भरा पड़ा है। इस मोटर मार्ग के अविलंब डामरीकरण की मांग को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवम पूर्व विधायक जागेश्वर गोविंद सिंह कुंजवाल ने सैकड़ों ग्रामवासियों के साथ आज उक्त सड़क में धरना दिया तथा विरोध स्वरूप धान के पौधों की रोपाई की। विदित हो की वर्ष 2014-15 में जब गोविंद सिंह कुंजवाल विधानसभा अध्यक्ष थे उस समय इस रोड का निर्माण कार्य जनहित में कराया गया था। तब से लेकर आज तक ये सड़क अवरुद्ध विकास का दंश झेल रही है। धरने के दौरान ग्रामवासियों ने सरकार के विरोध में जोरदार नारेबाजी भी की।इसके बाद पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल एवम ग्राम वासियों के द्वारा मुख्यमंत्री उत्तराखंड को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया गया जिसमें पोखरी बैगनिया व पोखरी बिलवाल मोटर मार्ग में डामरीकरण सुधारीकरण की मांग की गई। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि उक्त सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हुए लगभग 7 वर्ष हो चुके हैं तब से लगातार क्षेत्र की जनता इस सड़क में डामरीकरण एवं सुधारीकरण की मांग करते आ रही है। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि समस्त ग्रामवासी कहना चाहते हैं कि अगर एक माह के भीतर सड़क सुधारीकरण, डामरीकरण को धनराशि अवमुक्त नहीं हुई तो क्षेत्रवासियों को बहुत बड़े जन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी दीवान सतवाल, मनोज रावत अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, दीपक मलाड़ा पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, रमेश आर्य क्षेत्र पंचायत सदस्य, मोहन नगरकोटी पूर्व प्रधान सहित सैकड़ों ग्राम वासी उपस्थित रहे।
previous post