नई टिहरी। टिहरी बांध प्रभावितों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजपा नेता ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से भेंट की। उन्होंने मंत्री को टिहरी बांध प्रभावितों और विस्थापितों की समस्याओं के संबंध में मांग पत्र भी सौंपा। भाजपा के वरिष्ठ नेता व थौलधार के पूर्व ब्लॉक प्रमुख खेम सिंह चौहान के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से देहरादून में उनके आवास पर भेंट की। पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि टीएचडीसी और पुनर्वास विभाग बांध प्रभावितों के मामलों को लंबे समय से लटकाने में लगा हैं, जबाकि बांध प्रभावित ग्रामीण विस्थापन और अन्य समस्याओं के निराकरण के लिये कई बार आंदोलन और धरना प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन उन्हें केवल अश्वासन ही दिया जाता है। कहा कि बांध प्रभावितों के करीब 159 ग्रेवांस सेल के मामले अभी भी लटके हुये हैं। बताया बरसात के चलते बांध की झील के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है,ऐसे में प्रभावित ग्रामीणों की चिंता भी बढ़ती जा रही है। कहा कई ऐसे प्रभावित परिवार हैं, जिनके घरों में दरारें पड़ी हैं, लेकिन उनका पूर्ण भुगतान न होने के कारण वह उन्हीं घरों में रहने को मजबूर हैं। उन्होंने कैबिनेट मंत्री से बांध प्रभावितों के लंबित मामलों के निस्तारण के लिये टीएचडीसी और पुनर्वास विभाग को निर्देशित करने की मांग की है। मांग पत्र सौंपने वालों में विजय सिंह बिष्ट, रमेश रतूड़ी, जबर सिंह नेगी आदि मौजूद थे।