उत्तराखण्ड

मांगें पूरी न होने पर आशाओं ने किया धरना-प्रदर्शन  

पिथौरागढ़। उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कस यूनियन ने मांगें पूरी न होने पर संपूर्ण कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। आशाओं का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती वह किसी भी प्रकार का कार्य नहीं करेंगी।

मंगलवार को गंगोलीहाट में ब्लॉक अध्यक्ष उमा महरा के नेतृत्व में कार्यकत्रियां एकत्र हुई। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। महरा ने कहा कि पिछले लंबित बिलों का भुगतान और मोबाइल फोन को लेकर वह लगातार आवाज उठा रही हैं। बीते जुलाई माह के दौरान भी उन्होंने दो बार स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को ज्ञापन दिया। इसके बावजूद भी उनकी मांगों को लेकर शासन-प्रशासन ने कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया। कहा कि सरकारी तंत्र की इस अनदेखी के कारण उन्हें कार्य बहिष्कार करना पड़ रहा है। प्रदर्शन करने वालों में कमला बिष्ट, मुन्नी देवी, मंजू देवी, सीता देवी, तारा देवी, राधिका देवी, प्रभा जोशी, रेनू पंत, हेमा पंत, हंसी कोश्यारी, सीता पंत, लीला आदि मौजूद रहे। इधर बेरीनाग में भी ब्लॉक अध्यक्ष सावित्री पंत के नेतृत्व में आशा कार्यकत्रियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। सावित्री ने कहा कि नौ माह से उन्हें भुगतान नहीं हुआ है। इससे कार्यकत्रियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी वह आंदोलन में डटी रहेंगी। यहां उमा पंत, सुनीता, निर्मला भंडारी, विमला देवी, पूनम रौतेला, धान देवी, आशा बोरा, लीला राठौर, गीता देवी, पुष्पा देवी, निर्मला देवी, गंगा देवी, विमला, दीपा, निर्मला देवी, मीना खनका आदि मौजूद रहे।

Related posts

देहरादून : डी-फार्मा की छात्रा की सरेआम गोली मारकर की हत्या

admin

गर्मियों में परफ्यूम की महक को पूरे दिन बरकरार रखने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

newsadmin

बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका सरकार का पुतला

newsadmin

Leave a Comment