अल्मोड़ा। दन्या निवासी एक महिला ने सोमवार को थाना दन्या में तहरीर दी कि उसके पड़ोसी गोधन सिंह घर में घुस आया और गलत नियत से मेरे से अश्लील हरकतें करने लगा व विरोध करने पर उसके द्वारा मेरे साथ लकड़ी के डंडे से मारपीट कर मुझे घायल कर दिया और वह गाली गलौच कर जान से मारने की धमकियां भी देता रहता है। उक्त तहरीर के आधार पर थाना दन्या में तत्काल एफआईआर पंजीकृत की गई। एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु द्वारा महिला अपराध की गंभीरता के दृष्टिगत थानाध्यक्ष दन्या को तत्काल नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष दन्या जसविन्दर सिंह के नेतृत्व में दन्या पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मंगलवार 01 अगस्त को नामजद अभियुक्त गोधन सिंह को उसके गाँव थली, दन्या से गिरफ्तार कर पंजीकृत एफआईआर में आवश्यक कार्यवाही की गई है। गिरफ्तारी पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक प्रकाश नेगी, हैड कांस्टेबल देशराज, होमगार्ड ललित प्रसाद शामिल रहे।
previous post