रिषिकेष। हाईवे पर ई रिक्शा चलाने पर डोईवाला विक्रम एसोसिएशन ने एतराज जताया है। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंप हाईवे पर ई रिक्शा संचालन करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार को डोईवाला विक्रम एसोसिएशन के सदस्यों ने तहसील पहुंचकर एसडीएम शैलेंद्र सिंह ज्ञापन सौंपा। यूनियन के कोषाध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि ई रिक्शा चालक नियमों के खिलाफ हाईवे पर ई रिक्शा चलाते हैं, जबकि नियम के मुताबिक ई-रिक्शा सिर्फ गली मोहल्ले और ब्रांच रोड पर ही चल सकते हैं। ई रिक्शा चालक डोईवाला की देहरादून रोड, हरिद्वार रोड और ऋषिकेश रोड पर खुलेआम अवैध रूप से मानकों का उल्लंघन कर रहे हैं, जिससे कभी भी दुर्घटना होने की आशंका है। उन्होंने ई रिक्शा चालकों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की। यूनियन के सदस्य प्रवीण कुमार ने कहा कि कई ई रिक्शा चालकों के पास न तो ड्राइविंग लाइसेंस है और न ही इंश्योरेंस है। वह नियमों का उलंघन कर यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में दिनेश सजवान, मनोज कुमार, अरविंद कुमार, राकेश उनियाल, मनोज पाल, मुरारीलाल, अमित, प्रीतम पाल, प्रवेश पाल, आकाश, सोनू, मदन पाल, जयपाल, मुकेश आदि रहे।