उत्तराखण्ड क्राइम

हरिद्वार : नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी फरार

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ नाबालिग के पिता की शिकायत पर नामजद केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपित युवक घर से फरार है। घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है। थाना क्षेत्र निवासी नाबालिग के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी घर से कुछ दूर रास्ते से अपने घर आ रही थी। आरोप है कि यहां पर गांव के ही एक युवक ने उसे पकड़ लिया और झाड़ियों में खींचने का प्रयास किया। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। आरोप है कि युवक ने 13 वर्षीय नाबालिग के साथ मारपीट व गाली-गलौज की। थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि नाबालिग के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Related posts

राजभवन में चल रहे तीन दिवसीय वसंतोत्सव का हुआ समापन

newsadmin

अब उत्‍तराखण्‍ड में भी मिलेगी सस्‍ती शराब, जमकर उठाओ लुत्‍फ

newsadmin

चमोली जनपद के एफपीओ सदस्यों को जीबी पंत में दिया प्रशिक्षण

newsadmin

Leave a Comment