उत्तराखण्ड

इंटीग्रेटेड टाउनशिप योजना के मामले ने पकड़ा तूल,  सीएम को ज्ञापन भेजा  

ऋषिकेश। डोईवाला में इंटीग्रेटेड टाउनशिप के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस योजना को लेकर स्थानीय जनता का गुस्सा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। जगह जगह बैठक कर किसान और ग्रामीण इस योजना के विरोध में प्रस्ताव पारित कर रहे हैं। कांग्रेस भी इस मामले को लेकर जागरूकता अभियान चला क्षेत्रवासियों से आंदोलन के लिए समर्थन मांग रही है।
सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने डोईवाला तहसील में एसडीएम के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। पूर्व प्रधान राजकुमार राज ने कहा कि इंटीग्रेटेड टाउनशिप योजना को लेकर क्षेत्र में विरोध बढ़ता जा रहा है। लोग स्पष्टीकरण मांग रहे है, लेकिन किसी के पास इसका उत्तर नहीं है। पूर्व प्रधान परमिंदर सिंह ने कहा कि ग्रामीण लगातार जवाब मांग रहे हैं, लेकिन स्थानीय अधिकारी और भाजपाइयों के पास इसकी कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में क्षेत्रवासियों को क्या जवाब दिया जाए। बीजेपी कार्यकर्ता जरनैल सिंह ने कहा कि सरकार का कोई प्रतिनिधि भी इस मामले को लेकर कोई खंडन नहीं कर रहा है। आखिरकार डोईवाला में इंटीग्रेटेड टाउनशिप बनाने की योजना सही या गलत। अगर यह योजना सच में आने वाली है तो हमें डीपीआर दी जाए, ताकि जनता के बीच जाकर स्पष्टीकरण दें सकें।

उधर, उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि अभी तक स्थानपीय प्रशासन के पास इस संबंध में कोई आदेश नहीं आया है। ज्ञापन देने वालों में राजकुमार राज, प्रताप सिंह बस्सी, दरपान बोरा, ग्राम प्रधान पंकज रावत, जसविंद्र सिंह, हरविंदर सिंह, जसपाल, प्रताप सिंह बिष्ट, राम चंद्र आदि मौजूद रहे। उधर, कांग्रेस कार्यकर्ता विभिन्न जगहों पर इस टाउनशिप योजना के विरोध में जन जागरूकता अभियान चला आंदोलन के लिए क्षेत्रवासियों से समर्थन मांग रहे हैं।

नई टाउनशिप योजना के विरोध में किसानों का प्रदर्शन

सोमवार को डोईवाला तहसील में किसानों ने नई टाउनशिप योजना के विरोध में प्रदर्शन किया। किसानों ने कहा कि सरकार इस मामले को लेकर स्थिति स्पष्ट करे। डोईवाला कृषि क्षेत्र हैं। यहां किसी भी प्रकार से नई टाउनशिप योजना नहीं बनने दी जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में सुरेंद्र सिंह खालसा, बलबीर सिंह, मनोहर सैनी, ग्राम प्रधान अनिल पाल, इंदरजीत सिंह, तेजपाल, शुभम आदि उपस्थित रहे।

विस्थापितों को फिर से सताने लगा डर

डोईवाला में प्रस्तावित टाउनशिप योजना के शोर ने टिहरी बांध विस्थापितों के जख्मों को फिर हरा कर दिया है। गजेंद्र रावत ने कहा कि पिछले कई महीनों से देहरादून हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के विरोध का शोर अभी थमा भी नहीं, कि अब टाउनशिप ने एक और समस्या खड़ी कर दी है। विस्थापित क्षेत्र कंडल गांव के सोबन सिंह राणा, पूर्ण सिंह राणा, नत्थी सिंह रावत, गोविंद सिंह रावत, कुंदन सिंह राणा, बुद्धि सिंह भंडारी, भोपाल सिंह रावत आदि ने कहा कि उन्होंने माजरी ग्रांट में जमीन खरीदी, ताकि बार बार विस्तारीकरण की मार न झेली पड़े। लेकिन अब वहां भी नई टाउनशिप योजना की बात कही जा रही है।

नई टाउनशिप के विरोध में कांग्रेस विधायकों की बैठक आज

पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और कई कांग्रेस विधायक माजरी ग्रांट में इंटीग्रेटेड टाउनशिप के विरोध में मंगलवार को बैठक करने जा रहे हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल और पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव सिंह ने बताया कि अब यह मामला गरमाता जा रहा है। मगर सरकार का कोई भी व्यक्ति इस मामले में स्पष्टीकरण नहीं दे रहा है। इसके लिए ही कांग्रेस विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल डोईवाला के माजरीग्रांट में स्थानीय निवासियों का समर्थन करने के लिए बैठक कर रह है।

Related posts

उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज-यलो अलर्ट, नैनीताल के लिए खास चेतावनी

newsadmin

मुख्य सचिव डॉ. संधु की अध्यक्षता में हुई एकीकृत महानगर यातायात प्राधिकरण की बैठक 

newsadmin

मुख्यमंत्री ने किया श्रावणी मेले का शुभारंभ

newsadmin

Leave a Comment