वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर बवाल हाल ही में एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. नितेश तिवारी की डायरेक्शन में बनी इस रोमांटिक ड्रामा में पहली बार दोनों स्टार ने एक साथ काम किया है. फिल्म को सोशल मीडिया पर पॉजिटिव रिव्यू मिल रही है. वहीं वरुण और जान्हवी को उनके परफॉर्मेंस के लिए काफी तारीफ भी मिल रही है. रविवार को, जान्हवी ने अपने फैंस को बवाल पर प्यार देने के लिए धन्यवाद कहा, जिसके लिए एक्ट्रेस ने एक लंबा नोट शेयर किया.
फिल्म बवाल की रिलीज के कुछ दिनों बाद, जान्हवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए एक नोट लिखा. जान्हवी ने उनके परफॉर्मेंस की सराहना करने और बवाल में उनके किरदार निशा पर प्यार बरसाने के लिए फैंस का आभार जताया. उन्होंने फिल्म के को- एक्टर वरुण धवन के साथ अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं. एक्ट्रेस ने लिखा, आपका प्यार… बवाल रहा है… निशा को आपके प्यार के लिए, अज्जू को सुधारने के लिए, हमारी कहानी और काम को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद…
कमेंट्स में फैन्स ने फिल्म और जान्हवी की एक्टिंग की तारीफ की. एक फैन ने लिखा, आपकी एक्टिंग बहुत पसंद आई. आपने अपनी माँ को प्राउड किया है, लव यू लडक़ी, जबकि एक अन्य ने कहा, तुम खुद बवाल हो, या फिल्म बवाल है. पोस्ट शेयर करने के तुरंत बाद जान्हवी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाडिय़ा ने भी कमेंट की.
बवाल में वरुण धवन इतिहास के टीचर अजय की भूमिका निभा रहे हैं और जान्हवी उनकी पत्नी निशा की भूमिका निभा रही हैं, जो मिर्गी की मरीज है. यूरोप में हनीमून मनाते समय, यह जोड़ा अपने रिश्ते में आने वाली परेशानियों से जूझता है.