उत्तराखण्ड

चेहरा धोकर तौलिए से पोंछते हैं आप? जानिए ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए

स्किन को हेल्दी, सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए हम क्या-क्या नहीं करते. एक से एक महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट यूज़ करते हैं. तरह-तरह के लेप और फेस पैक लगाते हैं. कई घरेलू उपाय करते हैं. लेकिन फिर भी कई बार त्वचा से जुड़ी समस्याएं परेशान करने लगती हैं. फिर लोग सोच में पड़ जाते हैं कि इतनी देखभाल करने के बावजूद आखिर कैसे स्किन प्रॉब्लम्स हो सकती हैं. दरअसल सिर्फ अच्छे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने और फैस पैक लगाने से त्वचा को स्वस्थ नहीं रखा जा सकता. आपको उन गलतियों को भी सुधारना होगा, जो त्वचा को खराब कर रही हैं.

हम त्वचा की देखभाल करते वक्त कुछ ऐसी गलतियां अक्सर कर जाते हैं, जिनकी वजह से हमें स्किन प्रॉब्लम्स होने लग जाती हैं, जैसे- तौलिए का चेहरे पर इस्तेमाल करना. बहुत से लोग मुंह धोने के बाद तौलिए से अपना मुंह पोंछते हैं. कई लोग ऐसे भी हैं, जिनका तौलिया काफी गंदा रहता है, फिर भी वो इसका इस्तेमाल बेफिक्र होकर करते चले जाते हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि तौलिया भी आपको कई स्किन प्रॉब्लम्स दे सकता है.

स्किन में प्रवेश कर सकता है बैक्टीरिया

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, स्किन एंड सैंक्चुअरी की एस्थेटिक थेरेपिस्ट फातमा गुंडुज ने बताया कि तौलिए से चेहरे को पोंछने से स्किन पर बुरा असर पड़ सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि तौलिए में ई.कोली (एस्चेरिचिया कोलाई) जैसे खतरनाक बैक्टीरिया पाए जाते हैं. जब आप तौलिए से अपना चेहरा पोंछते हैं तो इसके माध्यम से ई.कोली बैक्टीरिया आपकी स्किन में प्रवेश कर सकता है.

खुरदरे तौलिए का ना करें इस्तेमाल

सिर्फ ये बैक्टीरिया ही नहीं, तौलिए की खुरदरी बनावट भी त्वचा को नुकसान पहुंचाने का काम करता है. क्योंकि चेहरा पोंछते वक्त आप तौलिए से त्वचा को रगड़ते हैं. इसकी वजह से त्वचा पर छोटी-छोटी दरारें पड़ सकती हैं और कोई दीर्घकालिक क्षति हो सकती हैं. तौलिए का इस्तेमाल आपको इसलिए भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये आपकी स्किन पर मौजूद नेचुरल ऑयल को रिमूव कर सकता है, जिससे त्वचा रूखी और बेजान हो सकती हैं. चेहरे को पोंछने के लिए हमेशा सॉफ्ट टॉवल या कपड़े का इस्तेमाल करें और रगडऩे के बजाय थप-थप करके सुखाएं.

Related posts

यूपी पुलिस ले गयी कुख्‍यात ठग को दून से उठाकर, भेजा जेल

newsadmin

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किया गुनियाल गांव स्थित सैन्यधाम में शहीदों के आंगन की पवित्र माटी के प्रतिस्थापना समारोह में प्रतिभाग

newsadmin

तीन नए कानूनों पर पुलिस मुख्यालय में पीआईबी देहरादून द्वारा वार्तालाप कार्यक्रम आयोजित

newsadmin

Leave a Comment