बागेश्वर। कपकोट तहसील के भनार गांव के चुकुना तोक के ग्रामीणों ने लघु सिंचाई विभाग पर नहर क्षतिग्रस्त कर उसके बदले तीन इंच का पाइप लगाने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि इतने कम पानी से उनके खेतों में रोपाई तक नहीं लग पा रही है। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्या का समाधान करने की मांग की है। ग्रामीण 55 किमी वाहन में बैठकर शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने अपने मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि मई व जून में लघु सिंचाई ने नहर की मरम्म्त का काम किया। अब नहर के बजाए उन्हें तीन इंच की पाइप लाइन से पानी दिया जा रहा है। पूर्व में बनी रहर से 56 परिवार अपने खेतों में धान की रोपाई करते थे। अब इतना कम पानी मिल रहा है कि धान की रोपाई नहीं लग पा रही है। उनके खेतों पर बंजर होने का खतरा मंडराने लगा है। पूर्व में नहर से हर साल रोपाई की जाती थी। रोपाई के लिए उन्हें कम से कम पांच इंच पानी की जरूरत होती है। अब 55 परिवारों के सामने आज उत्पादन का संकट खड़ा हो गया है। इस समस्या से उन्होंने विभाग को भी अवगत कराया, लेकिन विभाग ने उनकी अनसुनी कर दी। उन्होंने तीन इंच का पाइप हटाकर आठ इंच के पाइप लगाने या पूर्व की भांति नहर से पानी देने की मांग की है। ऐसा नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस आशय का एक ज्ञापन जिलाधिकारी को भी सौंपा। इस मौके पर चंदन सिंह, लक्ष्मण सिंह, हरसिंह, गोविंद सिंह, खुशाल सिंह कमला देवी, आदि मौजूद रहे।
previous post