देहरादून। राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह (सेनि) गुरुवार को दून अस्पताल पहुंचे। उन्होंने दंत रोग विभाग में दंत चिकित्सकों से अपना उपचार कराया। दांतों की क्राउनिंग एवं कैपिंग से संबंधित प्रोसिजर किया गया। एम्स से आए एक वरिष्ठ चिकित्सक एवं दून अस्पताल के डॉक्टरों ने यह प्रक्रिया की। अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत एवं निदेशक डा. आशुतोष सयाना से भी उन्होंने मुलाकात की। मंत्री को स्वास्थ्य चिंतन शिविर की मेजबानी एवं स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए और प्राचार्य डा. सयाना को मेडिकल कॉलेज में नशामुक्ति को कराए कार्यक्रम एवं अस्पताल में बेहतर व्यवस्थाओं के लिए सराहा। वह करीब एक घंटा यहां रहे। इस दौरान एमएस डा. युसुफ रिजवी, डीएमएस डा. धनंजय डोभाल, एचओडी डेंटल डा.अमित शाह, डा. प्रत्यक्ष पंवार, डा. देवाशीष सवाईं, डा. अंकुर जोशी, डा. कनिका शर्मा, डा. रामेश्वरी, सीपीआरओ महेंद्र भंडारी, एओ दीपक राणा, विनोद नैनवाल, दिनेश रावत, जसवंत रावत आदि मौजूद रहे।