उत्तराखण्ड क्राइम

चार माह पूर्व अपहृत किशोरी बरामद , अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से चार माह पूर्व अपहरण की गई किशोरी को पुलिस ने बरामद कर अपहरण, दुराचार व पोक्सो एक्ट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। बीती 18 मार्च 2023 को कोतवाली क्षेत्र के एक ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग बेटी को चेतन पुत्र हेतराम निवासी मुकर्रमपुर अमरोह देहरात जिला ज्योतिफूले नगर यूपी बहला फुसलाकर भगा ले गया था। आरोप ने उसकी बेटी के साथ दुराचार किया है। जिस पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण, दुराचार व पोक्सों एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। लेकिन अपहरण के बाद आरोपी के पुलिस के हत्थे नहीं चढ रहा था। जिस पर कोतवाल संजय कुमार ने चौकी प्रभारी डाकपत्थर अर्जुन सिंह गुसाईं के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरु कराई। जिस पर पुलिस की गठित टीम ने आरोपी के घर पर छापा मारकर अपहरण की गई किशोरी को बरामद करने के साथ ही आरोपी चेतन को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। बताया कि किशोरी को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस टीम में एसआई अर्जुन सिंह गुसाईं के साथ महिला एसआई नीमा रावत व कांस्टेबल त्रेपनसिंह चौहान शामिल रहे।

Related posts

रमेश बहुगुणा के भाजपा जिलाध्यक्ष बनने पर अल्मोड़ा में जश्न

newsadmin

सीएम धामी ने किया पवेलियन मैदान में चल रहे लॉन बाल कैंप का निरीक्षण

newsadmin

भुनते हुए अक्सर जल जाते हैं प्याज, इस तरह स्टेप बाई स्टेप करें फ्राई

newsadmin

Leave a Comment