रुड़की। बोट क्लब के नजदीक कांवड़ पटरी पर संगिनी क्लब की सदस्यों ने शिवभक्तों को फल, पानी की बोतल वितरित की। क्लब अध्यक्ष कुमुद सिंघल ने बताया कि कांवड़ यात्रा में हर साल क्लब शिवभक्तों के लिए इस तरह के कार्य करता है। क्लब की सदस्य पूजा गुप्ता ने कहा कि समय-समय पर संस्था सेवा कार्य करती रहती है। जिसमें महिला उत्थान, शिक्षा, स्वास्थ्य विशेष है। इस दौरान कोषाध्यक्ष साधना शर्मा, पूजा गुप्ता, रमा, संगीता, ममता, उषा, रोहिणी, आरती, शील गोटी, संगीता आनंद, नीतू, उर्मिला, मंजू आदि शामिल रहे।