उत्तराखण्ड

मरोड़ाखान के पास रोडवेज बस का ब्रेक फेल, 8लोग घायल  

चम्पावत। देहरादून से पिथौरागढ की ओर जा रही बस का मरोड़ाखान के पास ब्रेक फेल होने से पहाड़ी से टकरा गई। हादसे में चालक-परिचालक सहित आठ लोग घायल हो गए। चालक की सूझबूझ से बस में बैठे 26 यात्रियों की जान बच गई। सभी घायलों का उपचार उपजिला चिकित्सालय में किया गया। गुरुवार सुबह करीब 8:45 बजे देहरादून से पिथौरागढ़ जा रही पिथौरागढ़ डिपो की बस यूके 07 पीए 2906 मरोड़ाखान के पास अचानक ढलान में ब्रेक फेल हो गया। ब्रेक फेल होने के अहसास पर चालक ने यात्रियों की जान बचाते हुए बस को पहाड़ी से टकरा दिया। पहाड़ी से बस की जोरदार टक्कर से बस में बैठे उज्ज्वली धामी (56) पुत्र मान सिंह धामी निवासी नेपाल, विवेक (25) गोविंद थापा निवासी पिथौरागढ, अरविंद बेलाल (20)नीरज सिंह ऐंचौली पिथौरागढ, मयंक कार्की (19)पुत्र विनोद कार्की निवासी ऐंचोली पिथौरागढ, कमल थापा (25) उत्तम थापा निवासी पिथौरागढ, लक्ष्मी (40)उत्तम थापा निवासी पिथौरागढ, चालक पंकज पांडेय और परिचालक गौरव घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को बस से निकाला और 108 के जरिए उपजिला अस्पताल लोहाघाट भेजा। उपचार कर रहे डॉ. करन ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। रोडवेज के एजीएम केएस राणा ने अस्पताल आकर सभी घायलों का हाल जाना। उन्होंने बताया कि नियमों के अनुसार घायलों को मुआवजा दिया जाएगा।

Related posts

अब होगा दुश्मन पर वार, कंगना रनौत की तेजस का ट्रेलर रिलीज, एक्शन अवतार में दिखीं एक्ट्रेस

newsadmin

स्वाद के साथ-साथ फायदों से भी भरपूर होता है शहतूत का फल, डाइट में करें शामिल

newsadmin

एकलव्य विद्यालय कालसी के छात्रों ने लखनऊ का भ्रमण किया

newsadmin

Leave a Comment