उत्तराखण्ड

चैसर की महिलाओं ने की क्षेत्र में नशे पर पूर्णतया रोक लगाने की मांग

पिथौरागढ़। विण ब्लॉक के चैसर गांव की महिलाएं अराजक तत्वों के आतंक से परेशान हैं। महिलाओं का कहना है कि क्षेत्र में नशे के कारण अराजकता का माहौल बन गया है। स्थानीय लोगों के साथ ही अन्य क्षेत्रों से लोग शराब से लेकर चरस का सेवन करने पहुंच रहे हैं। कहा कि अराजक तत्वों के कारण महिलाएं अपना कामकाज छोड़ घरों में कैद होने को मजबूर हो गई हैं। मंगलवार को विधायक मयूख महर के नेतृत्व में महिलाओं ने एसपी लोकेश्वर सिंह को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चैसर क्षेत्र में इन दिनों वृहद स्तर पर नशे का कारोबार चल रहा है। महिलाओं ने पुलिस से क्षेत्र में नशे पर पूर्णतया रोक लगाने की मांग की है। इस दौरान भुवन पांडे, महेंद्र लुंठी, त्रिलोक महर, गौरव महर, शंकर महर, अंजू, रेखा, रागिनी, शशिकला, निर्मला, कमला, भागीरथी, कलावती, रेनू, कविता आदि मौजूद रहे।

Related posts

56 करोड़ की लागत से होगा सतपुली झील का निर्माण, स्थानीय युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार अवसर – मुख्यमंत्री

newsadmin

मनोरंजन : कंगना के होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म टीकू वेड्स शेरू 23 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी

newsadmin

उत्तराखंड में निर्मित फिल्म “ड्यू ऑफ डेविल्स” का पोस्टर लांच हुआ।

newsadmin

Leave a Comment