उत्तराखण्ड गुजरात छत्तीसगढ़ झारखंड दिल्ली पश्चिम बंगाल महाराष्ट्र राष्ट्रीय विदेश सेहत हरियाणा हैदराबाद

सेहत : कांच की सतहों की सफाई के लिए घर पर बनाएं ग्लास क्लीनर, जानिए बनाने के तरीके

कांच की सतहों की सफाई के लिए घर पर बनाएं ग्लास क्लीनर, जानिए बनाने के तरीके
समय-समय पर घर की साफ-सफाई करना बहुत जरूरी होता है। खासतौर पर घरों में लगे खिडक़ी-दरवाजों के शीशे और अन्य कांच की सतहों की सफाई जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर इनमें जिद्दी दाग और धूल जम जाती है, जिन्हें हटाना मुश्किल हो जाता है। इससे उनकी चमक भी फीकी हो जाती है। आइये आज हम आपको साफ-सफाई के टिप्स में घर पर ही शीशे साफ करने वाले ग्लास क्लीनर बनाने के कुछ तरीके बताते हैं।
मक्के के आटे से बनाएं ग्लास क्लीनर
इसे बनाना बेहद आसान है और इसके इस्तेमाल से शीशे बिल्कुल नए जैसे चमकने लगेंगे। इस ग्लास क्लीनर को बनाने के लिए एक चौथाई कप रबिंग अल्कोहल, एक चौथाई कप सफेद सिरका, 1 बड़ी चम्मच मक्के का आटा और 2 कप पानी को एक साथ मिलाएं। इसके बाद इस घोल को एक स्प्रे बोतल में डालकर कांच की सतहों और खिड़कियों पर स्प्रे करके उन जगहों को कपड़े के साफ टुकड़े से पोंछ लें।
इस तरह बनाएं सिरका ग्लास क्लीनर
यह ग्लास क्लीनर कांच की सतहों को साफ करने के लिए बेहद सस्ता उपाय है। इससे शीशे पर से उंगलियों के निशान और गंदगी को हटाना बहुत ही आसान है। इसे बनाने के लिए 2 कप डिस्टिल्ड वाटर, 2 बड़ी चम्मच सिरका और अपनी पसंदीदा एसेंशियल ऑयल की लगभग 10 बूंदों को एक साथ मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में डालकर कांच की सतहों को साफ करने के लिए इस्तेमाल करें।
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
इस ग्लास क्लीनर को बनाना आसान है, क्योंकि इसमें केवल 2 ही सामग्रियों की जरूरत होती है। इसे बनाने के लिए थोड़े-से बेकिंग सोडे में बर्तन धोने वाला लिक्विड सोप मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। इसके बाद इसे कांच वाली किसी भी तरह की सतह को साफ करने के लिए इस्तेमाल करें। वहीं सतह से जिद्दी दाग हटाने के लिए इस पेस्ट को साफ कपड़े के टुकड़े से अच्छे से रगड़ें।
सेब के सिरके से बनाएं ग्लास क्लीनर
सेब के सिरके में अम्लीय गुण होते हैं, जो साफ-सफाई के लिए लाभकारी है। इसके लिए एक चौथाई कप सेब का सिरका, एक चौथाई कप रबिंग अल्कोहल, 1 बड़ी चम्मच मक्के का आटा, 2 कप पानी और खुशबू के लिए पसंदीदा एसेंशियल ऑयल की 10 बूंदें मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में डालकर कांच की खिड़कियों और दरवाजों को साफ करने के लिए इस्तेमाल करें। नलों से पानी के दाग हटाने के लिए इन टिप्स को अपनाएं।

Related posts

मनोरंजन : सनी देओल की गदर 2 का शानदार प्रदर्शन जारी, कमाई 300 करोड़ की ओर

newsadmin

राइका गैरसैंण, भराड़ीसैंण और मेहलचौरी बनेंगे मॉडल स्कूल  

newsadmin

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से शिष्टाचार भेंट की

newsadmin

Leave a Comment