उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा : मानसून सीजन दृष्टिगत जिला प्रशासन ने आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर किए जारी

अल्मोड़ा। जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि वर्तमान मानसून को दृष्टिगत रखते हुये 24×7 की तर्ज पर जिला प्रशासन ने जनपद के समस्त तहसीलों में आपदा कन्ट्रोल रूप स्थापित किये गए हैं। उन्होंने समस्त आम जनमानस से अपील की है कि किसी स्थिति मे नदी-नालें एवं संवेदनशील स्थानों के आस पास ना जायें, तथा किसी भी आपात स्थिति में निम्न दूरभाष नंबरों पर सम्पर्क करते हुये प्रशासन द्वारा जारी महत्वपूर्ण फोन नम्बरों पर जानकारी दे सकते है।

उन्होंने बताया कि जिला आपदा नियन्त्रण कक्ष का टोल फ्री नम्बर -1077, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी मो0न0 7983511096 एवं आपदा कन्ट्रोल कार्यालय नम्बर 05962-237874, 237875 मो0 न0 7900433294 हैै। उन्होेंने बताया कि तहसील अल्मोड़ा के दूरभाष नम्बर 05962-231951, तहसील भनोली 05962-263075, तहसील जैंती 05962-275649, तहसील सोमेश्वर 05962-243186 मो0न0-6399693155, तहसील रानीखेत 05966-221376 मो0न0-9897040649/6399101887, तहसील द्वाराहाट 05966-244860 मो0 न0 7060122034, तहसील सल्ट 05966-238802 मो0 न0 9897040669/7060649630/9319339033, तहसील भिकियासैण 05966-242025 मो0 न0 9411758837 /9456339921, तहसील स्याल्दे 05966-247484 मो0 न0 8218454658, तहसील मछोड़ 05966-266005 मो0 न0 8194032518/8630755379, तहसील लमगड़ा 05962-256008 मो0 न0  9412909740 एवं तहसील चौखुटिया के दूरभाष 05966-246699 मोबाइल न0 7060458596 पर सम्पर्क कर सूचना दी जा सकती है।

Related posts

महिलाएं इंटरव्यू के लिए पहनें ये आउटफिट, लगेंगी बहुत ही आकर्षित

newsadmin

उत्तराखंड में सरकारी विद्यालय 1 जून से 5 जुलाई तक रहेंगे बंद

admin

घर की सफाई करने में आता है आलस, अपनाए ये 6 तरीके, बिना मेहनत अपने आशियाने को रखे नीट एंड क्लीन

newsadmin

Leave a Comment