उत्तराखण्ड क्राइम

ऋषिकेश : दुष्कर्म के प्रयास में युवक गिरफ्तार

ऋषिकेश। गोविंदनगर स्थित झुग्गी-झोपड़ी निवासी एक युवती के साथ शांतिनगर के रहने वाले युवक ने घर में जबरदस्ती घुसकर दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर मारपीट करते हुए मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची, तो पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। कोर्ट से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक युवती ने शिकायत में बताया कि झुग्गी-झोपड़ी के पास ही शांतिनगर निवासी साहिल पुत्र बुद्धू उसके घर में घुसा गया। आरोप है कि साहिल ने जबरदस्ती करते हुए दुष्कर्म की कोशिश की। विरोध करने पर उसने मारपीट करते हुए गाली-गलौच की। प्रयास में नाकाम होने पर वह मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़िता ने परिजनों को आप बीती बताई, तो वह उसे लेकर कोतवाली पहुंचे। शिकायत पर पुलिस ने नामजद आरोपी साहिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया। पुलिस टीम ने सोमवार को आरोपी को शांतिनगर क्षेत्र से दबोचकर कोर्ट में पेश किया। प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे ने बताया कि पेशी के बाद आरोपी को अदालत ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

Related posts

टनकपुर शारदा घाट को हरिद्वार के हरकी पौड़ी की तर्ज पर विकसित करने के क्रम में संध्याकालीन आरती का आयोजन किया गया

newsadmin

उत्तराखंड में कोरोना के 175 नए केस, एक की मौत

newsadmin

प्रधानमंत्री जी के मन की बात, जनजागरण का एक सशक्त माध्यम, लोगों पर इनका अत्यंत सकारात्मक प्रभाव : सीएम धामी

newsadmin

Leave a Comment