उत्तराखण्ड

ऋषिकेश : केंचुए की तरह सरकता रहा ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर ट्रैफिक

अनुराग गुप्ता

 

ऋषिकेश। वीकेंड पर रविवार को ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर ट्रैफिक दिनभर रेंगकर चला। ऋषिकेश से हरिद्वार पहुंचने में चार घंटे से अधिक समय लगा। हरिद्वार में मोतीचूर के पास फ्लाईओवर निर्माण एवं संपर्क मार्ग पर जलभराव होने से दिक्कत आई। जबकि ऋषिकेश के श्यामपुर में रेलवे फाटक फिर वाहनों के लिये मुसीबत बना। रविवार को सुबह नौ बजे ही हरिद्वार जाने के लिए वाहनों की तीन-तीन कतारें लग गईं। दिन में तो जाम सत्यनारायण मंदिर तक पहुंच गया। एम्बुलेंस से लेकर आवश्यक सेवाओं वाले वाहन भी जाम में घंटों खड़े रहे। जाम की यह स्थिति रायवाला से हरिद्वार जाने के लिए थी। हरिद्वार से रायवाला की ओर वाहन रेंग-रेंगकर चलते रहे। अत्याधिक वाहनों की आवाजाही से हाईवे पर तीन-तीन कतारें लग गई, जबकि मोतीचूर कॉरिडोर समाप्त होते ही सिंगल लाइन शुरू हो जाती है। देर शाम तक रायवाला बाजार तक हाईवे पूरी तरह जाम रहा। उधर, ऋषिकेश में श्यामपुर रेलवे फाटक फिर मुसीबत बना। यहां रेलवे फाटक बंद होते ही वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। पुलिस ने नेपाली फार्म से भानियावाला के लिये वाहनों का रूट डायवर्ट किया। लेकिन विभिन्न संपर्क मार्गों से वाहन चालक नजर बचाकर फिर हाईवे पर आ धमके। इससे स्थिति बिगड़ी। डीआईजी दलीप सिंह कुंवर का कहना है कि वीकेंड पर वाहनों का दबाव बढ़ने से दिक्कत आ रही है। मोतीचूर में फ्लाई ओवर निर्माण एवं बारिश के चलते भी आवाजाही प्रभावित हुई। जाम से निपटने को अतिरिक्त फोर्स भी तैनात की गई है।

Related posts

ऋषिकेश : विश्वकर्मा जयंती सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

newsadmin

भाजपा महिला मोर्चा के दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम का आगाज आज से  

newsadmin

रोजाना एक कप नींबू की चाय का करें सेवन, मिल सकते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

newsadmin

Leave a Comment