उत्तराखण्ड

खो-खो में अपर कैंप बना चैंपियन

ऋषिकेश। केंद्रीय विद्यालय रायवाला में 52वीं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत खो-खो (अंडर-14) बालिका वर्ग का खिताब अपर कैम्प केवि ने जीता। प्रतियोगिता में विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों की कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया।

शनिवार को केंद्रीय विद्यालय अपर कैंप और केंद्रीय विद्यालय रायवाला के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें केंद्रीय विद्यालय अपर कैम्प देहरादून ने केंद्रीय विद्यालय रायवाला को हराकर स्वर्ण पदक जीता। केंद्रीय विद्यालय रायवाला को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। केंद्रीय विद्यालय न्यू टिहरी टाउन ने कांस्य पदक जीता। विद्यालय के प्राचार्य रमेश शर्मा ने विजेता टीम को मेडल पहनाकर खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को आशीर्वचन दिया। खेल शिक्षक मनमोहन सिंह नेगी ने बताया की सभी टीमों ने बहुत बढ़िया खेल का प्रदर्शन किया और खेल भावना का परिचय दिया। निर्णायक की भूमिका में नागेश राजपूत, विक्रम सिंह, मीनाक्षी नेगी, निखिल, चमन सिंह, त्रिलोक सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आशा नैथानी और किशन लाल सारस्वत ने किया। इस अवसर पर एसके बाजपेयी, रामचंद्र रावत, कविता रानी, गीतांजलि, अलका नेगी, राजेश भट्ट, जेएस रावत आदि उपस्थित रहे।

Related posts

शिक्षा के क्षेत्र में गणित का बहुत महत्व है : धन सिंह रावत

newsadmin

पत्नी ने कराया अश्लील फोटो वायरल करने के आरोप में पति पर केस

newsadmin

हेल्प क्रॉस ट्रस्ट एवं वीर गोरखा कल्याण समिति द्वारा “अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल जी” के बलिदान को स्मरण करते हुए 80वी पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

newsadmin

Leave a Comment