नई टिहरी। टिहरी पुलिस की ओर से नशा मुक्त भारत पखवाड़े के तहत चलाए गए नशा मुक्त जागरूकता अभियान में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। पुलिस लाइन चंबा में बीती 16 जून को छात्र-छात्राओं के बीच नशे के विरुद्ध पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने नशे के विरुद्ध सबसे बेहत्तर पेंटिंग्स बनाकर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान हासिल किया। गुरुवार को टिहरी एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को एसएसपी दफ्तर में प्रशस्ति पत्र और स्कूली बैग देकर सम्मानित किया। एसएसपी ने छात्रों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी जानकारी दी।
previous post