रुद्रपुर। सिडकुल की एक कंपनी के ठेकेदार का श्रमिक बीते चार माह से मशीन ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। इस दौरान अमन राठौर ने कंपनी में कार्य के दौरान हाथ की अंगुलियां कट गई। कंपनी और ठेकेदार ने उचित देखभाल नहीं करने पर श्रमिकों का गुस्सा फूट गया और प्रंबधन और ठेकेदार के खिलाफ चौकी में प्रदर्शन किया और तहरीर सौपकर कार्रवाई की मांग की। मंगलवार को ट्रांजिट कैंप आजाद नगर निवासी अमन राठौर पुत्र गंगाराम राठौर ने पुलिस को सौपी तहरीर में बताया कि 31मई को कंपनी में कार्य के दौरान मशीन डायरेक्ट होने की सूचना सुपरवाईजर को दी। कंपनी के सुपरवाईजर ने कहा कि कुछ नहीं होगा मशीन चलाओ, उसके दबाब में आकर मैंने मशीन पर कार्य करना शुरू कर दिया। जिससे श्रमिक की 10:30 बजे दायें हाथ की दो अंगुली प्रेस मशीन में से कट गई। उसके बाद श्रमिक बेहोश होकर गिर गया। श्रमिक को होश आने पता चला कि हल्द्वानी बॉम्बे अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती है। श्रमिक ने बताया कि कंपनी के सुपरवाईजर और स्वामी ने मुझे पूरा इलाज कराने एवं कंपनी में नौकरी पर लगाने का आश्वासन दिया। उन्होने बताया कि एक माह बीत जाने के बाद न इलाज कराया और न ही समय से वेतन और न ईएसआई पीएफ से इलाज कराया गया। श्रमिक ने इसका विरोध किया तो कंपनी के प्रंबधन और कंपनी एचआर मैनेजर गाली गलौज करते हुए कंपनी के बाहर निकाल दिया। श्रमिको ने कंपनी प्रंबधन और एचआर एवं मैनेजर व ठेकेदार के तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की। सिडकुल चौकी प्रभारी ने श्रमिकों को कंपनी के खिलाफ जांच कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
previous post