हरिद्वार। हाईवे से सटे गंगा घाट के आसपास पार्क किए गए दोपहिया वाहन से मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में कनखल पुलिस ने इंजीनियरिंग के छात्र को गिरफ्तार किया है। आरेापी के कब्जे से चोरी किए गए अलग-अलग कंपनियों के 22 मोबाइल फोन, दोपहिया वाहन का लॉक खोलने वाली चाभियां, 16 सिम और दो मेमोरी कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कनखल पुलिस को शिवांश माहेश्वरी, निवासी सुखदाम दादू बाग ने शिकायत दी थी कि वह अपने दोस्त यश राजपूत के साथ प्रेमनगर पुल के समीप सतनाम साक्षी घाट पर नहाने के लिए गया था। उन्होंने अपने मोबाइल फोन स्कूटर की डिग्गी में रख दिए थे। लेकिन जब वह वापस लौटे तो उनके मोबाइल फोन गायब थे। उन्होंने इस संबंध में तुरंत सीपीयू के हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह, प्रदीप सिंह को सूचना दी। जिसके बाद कुछ दूरी पर एक युवक को पकड़ लिया। थाने लाकर की गई पूछताछ में युवक ने मोबाइल फोन चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली। एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर 22 मोबाइल फोन बरामद किए गए। बताया कि आरोपी नवनीत सिंह, निवासी आगा मीर देवड़ी सुभाष नगर थाना वजीरगंज लखनऊ यूपी हाल निवासी राजपूत धर्मशाला कनखल रुड़की के बीएसएम कॉलेज में बीटेक द्वतीय वर्ष का छात्र है और आर्थिंक तंगी के कारण ही चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था। उसके पिता यहां एक सरकारी विभाग में कार्यरत थे, रिटायर होने के बाद वह लखऊन शिफ्ट हो गए है। बताया कि गंगा घाटों के आसपास पार्क किए गए दोपहिया वाहन से ही सभी मोबाइल फोन चोरी किए गए है, जिन्हें लखनऊ ले जाकर बेचने की योजना बनाई थी। स्कूटर के लॉक खोलने के लिए उसने छह मास्टर चाभी बना रखी थी। बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
previous post