उत्तराखण्ड

मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को प्रदर्शन

रुद्रपुर। किच्छा में मारपीट के एक मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पीड़ित पक्ष ने एसएसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने एसपी क्राइम को शिकायती पत्र सौंपा। सोमवार को किच्छा निवासी प्रीति गंगवार पत्नी प्रताप गंगवार परिजनों के साथ शिकायती पत्र लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचीं। एसएसपी के नहीं मिलने पर एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के को शिकायती पत्र सौंपा। उनका आरोप था कि 23 माई को प्रेम गंगवार, ओमप्रकाश, पवन गंगवार, उमेश गंगवार, रोहित गंगवार, सुनीता गंगवार, मिथलेश गंगवार और अनीता गंगवार ने उनके घर में घुसकर उसके पति प्रताप गंगवार, नरेश गंगवार, राजेश गंगवार और उसकी सास बुधो देवी, जेठानी चांदनी देवी से मारपीट की। वहीं स्वाति गंगवार को चाकू से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया। इस संबंध में थाना किच्छा में एफआईआर दर्ज कराई गई। इसमें किच्छा पुलिस ने प्रेम गंगवार, पवन, ओमप्रकाश को पकड़कर जेल भेज दिया था, लेकिन अन्य आरोपियों को पुलिस ने अब तक गिरफ्तार नहीं किया है। उन्होंने हमलावरों पर धमकाने का भी आरोप लगाया। इस मामले में प्रताप गंगवार ने खटीमा में सीएम पुष्कर सिंह धामी से भी शिकायत की थी। उस दौरान एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी भी मौजूद थे। सीएम के पूछने पर एसएसपी ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था और थाना किच्छा के क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शर्मा को तत्काल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। वहीं एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी किच्छा पुलिस ने अन्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है।

Related posts

देहरादून : गेस्ट हाउस में ले जाकर किया नाबालिग से दुष्कर्म, केस दर्ज

newsadmin

शांतिकुंज में दो दिवसीय शिक्षक गरिमा शिविर का समापन 

newsadmin

दून में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

newsadmin

Leave a Comment