उत्तराखण्ड

गर्भवती को अस्पताल ला रही एंबुलेंस मकान की छत पर पलटी

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जनपद के तहसील मुख्यालय रानीखेत के निकटवर्ती ग्राम किलकोट के पास गर्भवती महिला को अस्पताल लाते वक्त एंबुलेंस पलट गई। जिसमें गर्भवती महिला के साथ तीमारदार के रुप में आई बुजुर्ग महिला गंभीर चोट लगने से घायल हो गई। जिसे हल्द्वानी रेफर कर दिया है। वाहन में मरीज समेत पांच लोग सवार थे। राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र सदर रानीखेत अन्तर्गत ग्राम किलकोट (ऐरोली) में एंबुलेंस 108 आपातकालीन की यह दुर्घटना दोपहर 1ः30 बजे हुई। रानीखेत तहसील से मिली जानकारी के अनुसार गर्भवती दीपा नेगी पत्नी चन्दन सिंह नेगी को ग्राम गंगोड़ा से राजकीय चिकित्सालय रानीखेत को लाते समय किलकोट में एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी और धर्मा देवी पत्नी स्व. भूपेन्द्र राम के मकान के छत में पलट गई। इस एंबुलेंस में चालक मनोहर पुत्र केशव राम, एएनएम सुषमा पुत्री गणेश दत्त जोशी, मरीज 29 वर्षीया दीपा नेगी पत्नी चन्दन सिंह नेगी, 65 वर्षीया राधिका देवी एवं 50 वर्षीय टीका राम पुत्र किशन राम सवार थे। इसमें राधिका देवी को हायर सेन्टर रेफर किया गया है, उसके पीठ में गंभीर चोटें आई हैं। बांकी अन्य 04 व्यक्तियों को हल्की चोटें आयी हैं, जिनका उपचार गोविन्द सिंह मेहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में चल रहा है। चालक के अनुसार स्टेयरिंग लॉक होने से यह हादसा हुआ।

Related posts

हैंगिंग कर लाया जा रहा खराब हेली केदारनाथ की पहाड़ी पर हुआ ड्राप

newsadmin

महिलाओं को अगर दिल की बीमारी से बचना है तो यह 5 कार्डियो जरूर करना चाहिए

newsadmin

हटाना चाहते हैं आंखों से चश्मा, इन 10 उपायों से तेज होगी आपकी नजरें

newsadmin

Leave a Comment