नई टिहरी। आगामी मानसून सत्र अवधि में सम्भावित आपदाओं के दृष्टिगत विभागीय आवश्यक व्यवस्थाओं एवं तैयारियों को लेकर डीएम डा. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को मानसून सत्र प्रारम्भ होने से पूर्व सभी आपदा तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही सख्त हिदायत दी कि मानसून सत्र में किसी भी अधिकारी के फोन स्विच आफ करने और बिना बताये छुट्टी जाने पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। नरेंद्रनगर सिंचाई विभाग के ईई की बैठक में अनुपस्थिति डीएम ने नाराजगी जाहिर की। आपदा तैयारियों को जिला सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने जिले के समस्त एसडीएम एवं रेखीय विभागों के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि संवदेनशील भूस्खलन वाले जोन, डम्पिग जोन, स्थाई/अस्थाई हैलीपैड, जेसीबी लोकेशन एवं ऑपरेटर के फोन नम्बर, सड़क अवरूद्ध होने की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग को चिन्ह्ति करने, राहत शिविर चिह्निकरण, ड्रैनेज व्यवस्था, आपदा सम्भावित घर, परिवारों और स्थलों को चिन्ह्ति कर समयार्न्तगत आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। आपदा सम्भावित प्रभावित परिवारों की मैपिंग कर ली जाय, सैटेलाइट फोन रिचार्ज एवं क्रियाशील रखें। नालियों की नियमित साफ-सफाई अभी से करें, खाद्यान्न, डीजल-पेट्रोल आदि की समुचित भण्डार व्यवस्था रखने को कहा। रिसोर्स व्यवस्था एवं चिन्ह्ति स्थान की सूची, नेट कनेक्टीविटी, बाढ़ चौकियां, स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाएं, पशुपालन, कृषि, सिंचाई, शिक्षा विभाग द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिये। कहा कि साइनेज बोर्ड समयान्तर्गत स्थापित कर लिये जायं तथा उसमें सम्पर्क अधिकारी का फोन नम्बर अवश्य अंकित हो। आपदा से सम्बंधित विभागों व अधिकारियों ने नंबर डिस्पले कर सुलभ करवायें। बैठक में एडीएम केके मिश्र, एसई लोनिवि एनपी सिंह, सीएमओ डा मनु जैन, एसडीएम देवेंद्र नेगी, सोनिया पंत, केएन गोस्वामी, प्रेम लाल, लक्ष्मी राज चौहान, अपूर्वा आदि मौजूद रहे।