अल्मोड़ा। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरु द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण व आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु बाहरी व्यक्तियों, किराएदारों, मजदूरों, फड़-फेरी व रेहड़ी-ठेला लगाने वाले व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। प्राप्त निर्देशों के क्रम थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार द्वारा गुरुवार को थाने के पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया। सत्यापन अभियान के दौरान 25 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया तथा स्थानीय लोगों को किराएदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए किसी भी बाहरी व्यक्ति को किराएदार रखने से पूर्व उसका पुलिस सत्यापन अनिवार्य रुप से कराने अन्यथा विधिक कार्यवाही की हिदायत दी गई।
previous post