बागेश्वर। अंतरराष्ट्रीय तंबाकू दिवस पर स्कूल, कॉलेजों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्र-छात्राओं को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई गई। विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय परिसर पर आयोजित कार्यक्रम में मनोविज्ञानी पंकज सिंह व डिप्टी सीएमओ डॉ. हरीश पोखरिया ने तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव बताए। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देश पर आयोजित किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई गई। पर्यावरण प्रेमी किशन मलड़ा ने कॉलेज परिसर पर फलदार पौधरोपण किया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. एसएस धपोला, डॉ. नेहा भाकुनी, संदीप कुमार, गोकुल, सौरभ जोशी, हिमांशु जोशी आदि मौजूद रहे। उधर, कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतबाड़ा के बच्चों ने विश्व तंबाकू निषेध पर रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। प्रधानाचार्य डॉ. आशा तिवारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की। कहा, तंबाकू का सेवन परिवार, समाज को प्रभावित करते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को नशा रहित जीवन की शपथ दिलाई। इस दौरान अरुनिमा ने नशे के सेवन से होने वाली विकृतियों पर कविता पाठ किया। लोकेश जोशी, आस्था भंडारी, काजल, माही सुयाल, शिवी शर्मा ने तंबाकू निषेध पर चार्ट तैयार किया। शिवांगी दानू के नेतृत्व में बच्चों ने लघु नाटक की प्रस्तुति की। तंबाकू सेवन के दुष्कारी प्रभवों को अभिव्यक्त किया। इस मौके पर उपप्रधानाचार्य अपर्णा कांडपाल, कुसुमलता साह, महेश पांडे, मोहन कुंवर, भरत शाही, आनंद पाठक, हिमांशु चौबे, ममता रावल आदि रहे।