उत्तराखण्ड

बजीरा में विशेष योग्यता प्राप्त बच्चों को विद्यालय प्रशासन ने  किया सम्मानित

रूद्रप्रयाग। नागेन्द्र इंका बजीरा ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा घोषित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में विशेष योग्यता प्राप्त 11 छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों सहित शिक्षकों को विद्यालय में सम्मानित किया है। शुक्रवार को विद्यालय में प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित विशेष योग्यता सम्मान समारोह में छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को विद्यालय परिसर में स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने इण्टरमीडिएट की कु.सचना 402,कु.श्वेता 391,अमित सिंह रावत 383,पवन सिंह रावत 380,आशीष सिंह पुण्डीर 379,कु.राखी 379,कु.तमन्ना 378 एवं गुरुदयाल 377 अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया है। वहीं हाईस्कूल में कु.इशिका 401,कु.दीक्षा 386 एवं अंशुल कुमार स्नेही ने 382 अंक प्राप्त कर विशेष योग्यता प्राप्त की है। गुरुवार को आए परीक्षा परिणाम में नागेन्द्र इंका बजीरा का हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा।

जिसमें हाईस्कूल में 32 प्रथम व 05 द्वितीय श्रेणी जबकि इण्टर में 27 प्रथम व 06 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षकों व अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत, पूर्व प्रधान जीत सिंह राणा, पूर्व प्रबंधक सुग्रीव सिंह राणा,रतनमणी काला, शूरवीर सिंह राणा,बीरेंद्र सिंह राणा, शोवेन्द्र शाह, राजेन्द्र सिंह राणा,रश्मि नेगी,भरत सिंह चौहान, प्रीति बिष्ट,पंकज सेमवाल,गौतम भट्ट, अनिल स्नेही,उत्तमा देवी,ज्योति गुसाईं, योगेश उनियाल, देवेंद्र सिंह चौहान, सतीश राणा,धनीलाल, कमल लाल,मोर सिंह, विजयलक्ष्मी,प्र अ सुनील शर्मा, लक्ष्मी देवी सहित अभिभावक व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Related posts

नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को दस साल की सजा

newsadmin

सीएम धामी ने दी  डॉ. मोहन यादव को मध्य प्रदेश के सीएम पद की शपथ लेने पर बधाई व शुभकामनाएं  

newsadmin

नीट व नेट परीक्षा धांधली: कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर सरकार का पुतला दहन किया

newsadmin

Leave a Comment