उत्तराखण्ड

मंत्री अग्रवाल ने किया मुनिकीरेती से परमार्थ निकेतन तक हो रहे कार्यों का निरीक्षण

Parvatsanklp,22,05,2023

 

ऋषिकेश। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जी-20 के अंतर्गत मुनिकीरेती से परमार्थ निकेतन तक किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य सचिव सीएस संधू और जिलाधिकारी टिहरी को दूरभाष पर शेष कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। सोमवार को मंत्री अग्रवाल ने मुनिकीरेती में मधुबन आश्रम के समीप एमडीडीए द्वारा कराए गये कार्यों का निरीक्षण किया। पार्किंग, जानकी सेतु में खुली केबिल, गोशाला तथा परमार्थ निकेतन में चल रहे कार्यों का जायजा लिया। शेष कार्यों को मंगलवार सुबह तक हर हाल में करने के निर्देश दिए। इस दौरान एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया, नगर पंचायत अध्यक्ष माधव अग्रवाल, अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह, मंजू चौहान, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, दिनेश सती, रूपेश गुप्ता, राजपाल ठाकुर, आशीष कुकरेती, सुभाष चौहान, राजेन्द्र थलवाल, वैभव थपलियाल, राकेश पुरी, जगदीश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

गंगा आरती के लिए त्रिवेणी घाट को चुनने पर जताया आभार

ऋषिकेश । गंगा सभा ऋषिकेश ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को ज्ञापन सौपकर जून माह की जी-20 की गंगा आरती का आयोजन के लिए त्रिवेणी घाट को चुनने पर आभार व्यक्त किया। इस पर मंत्री अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उन्होंने मांग की थी। उन्होंने कहा कि पूर्व में सीपीए के सदस्यों ने त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती की थी, जिसकी प्रशंसा पूरे देश भर में की गई। उन्होंने कहा कि त्रिवेणी घाट में आरती होने से क्षेत्र का विकास होगा। इस मौके पर गंगा सभा के महामंत्री राम कृपाल गौतम, उपाध्यक्ष नरेश चौहान, रमन शर्मा, राजकुमार राजपाल, यश अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।

Related posts

रुद्रपुर में 263 ग्राम स्मैक के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

newsadmin

डीएम एवं एसएसपी ने  किया मसूरी में यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था को लेकर संयुक्त निरीक्षण

newsadmin

दो घरों में लाखों की चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार  

newsadmin

Leave a Comment