22.05.2023
अल्मोड़ा। रामचंद्र राजगुरु, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों व निरीक्षक/उपनिरीक्षक यातायात/ प्रभारी इंटरसेप्टर को ऑपरेशन मर्यादा के तहत सार्वजनिक स्थान/पर्यटक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग/गंदगी करने व यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।अल्मोड़ा पुलिस द्वारा दिनांक 21.05.2023 को ऑपरेशन मर्यादा के तहत सार्वजनिक एवं पर्यटक स्थलों के आस पास शराब पीकर हुडदंग करने और गंदगी करने पर 36 लोगों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में चालानी कार्यवाही कर 9,300 रुपये जुर्माना वसूला गया तथा चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 108 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही कर 55, 000 रूपये जुर्माना वसूला गया है।अभियान जारी है।