Uncategorized

हल्द्वानी : तूफान से गौशाला पर गिरा विशालकाय पेड़ 4 जानवरों की मौत

 

 

हल्द्वानी। गुरुवार सुबह तेज तूफान और बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। तूफान के चलते जहां कई जगह पर विद्युत व्यवस्था ध्वस्त हो गई हैं तो वही लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखत्ता में एक विशालकाय पेड़ के गौशाले पर गिरने से एक गाय सहित तीन बकरियों की मौत हुई है.

बताया जा रहा कि गुरुवार सुबह सुबह तेज आंधी के चलते बिंदुखत्ता के रावत नगर प्रथम में एक किसान की गौशाला के ऊपर पेड़ गिर जाने से 4 जानवर मौत के मुंह में समा गए हैं। गौशाला गरीब किसान हरीश राम पुत्र मोहन राम की थी. घटना में एक
दुधारू गाय, तीन बकरी दबकर मर गई हैं जबकि कई अन्य जानवरों को बचा लिया गया है.

जानवर के मौत के बाद गरीब किसान ने मुआवजे की मांग की है किसान हरिराम का कहना है कि पशुपालन ही उसका मुख्य जरिया है तूफान के चलते घर के पास विशालकाय पेड़ कच्चे गौशाला पर जा गिरा . घटना के बाद अभी तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है. स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग की है. पेड़ गिरने से गौशाले को भी भारी नुकसान पहुंचा है.

गौरतलब है कि गुरुवार अल सुबह आई आंधी तूफान और बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. तेज हवाओं और बारिश के चलते लोग घरों में कैद हैं जगह-जगह पर विद्युत व्यवस्था बाधित हो चुकी है.

Related posts

प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने हेतु सरकार दृढ़ संकल्पित है ;मुख्यमंत्री

newsadmin

कोरोना केसों ने पकड़ी रफ्तार, 54 पॉजिटिव मिले; संक्रमण दंर में भी इजाफा

newsadmin

शहडोल में आयोजित होगा बघेली बौछार कार्यक्रम, पर्वतारोही शैलजा होगी सम्मानित

admin

Leave a Comment