उत्तराखण्ड

चारधाम यात्रा में अवैध रूप से चल रहे वाहनों पर कार्यवाही हो: युकां  

prvatsanklp,16,05,2023

 

ऋषिकेश। युवा कांग्रेस ने बाहरी वाहन संचालकों पर चारधाम यात्रा के दौरान नियमों का पालन नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने परिवहन विभाग से यात्रा मार्ग पर नियमों का पालन करवाने व अवैध रूप से चल रऐ वाहनों पर कार्रवाई करने की मांग उठाई।

मंगलवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता एआरटीओ कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने एआरटीओ को ज्ञापन सौंपा। युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा ने कहा कि यात्रा में स्थानीय वाहन चालकों को अपने वाहनों को संचालित करने के लिये विभिन्न प्रकार की औपचारिकतायें जैसे-फिटनेस, टैक्स, ग्रीन कार्ड, ड्राइवर का हिल का लाइसेंस एवं ट्रिप कार्ड आदि बनवाना होता है। जबकि बाहर की कॉमर्शियल गाडियां एवं प्राइवेट नंबर की गाड़ियां अनावश्यक रूप से मानकों को ताक पर रखकर चलाई जा रही है। सुरक्षा नियमों को भी दरकिनार किया जा रहा है।

ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा केवल भगवान भरोसे है। जिलाध्यक्ष सन्नी प्रजापति ने कहा कि बाहरी वाहनों को नियमों को ताक पर रखकर यात्रा मार्ग पर दौड़ाया जा रहा है। अगर जल्द ही इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में छात्रसंघ अध्यक्ष साक्षी तिवारी, जितेंद्र पाल पाठी, अभय वर्मा, रवि सिंह बिष्ट, दीपक कुमार, हिमांशु जाटव, रविश चौहान, संदीप शर्मा, मोनू, अनमोल, गौरव जोशी, मंदीप रवत, वसीम, मोहित, इमरान सैफी आदि शामिल रहे।

Related posts

राष्ट्रीय युवा दिवस:   स्वामी विवेकानंद भारतवर्ष के महान ज्योतिपुंज थे: सीएम धामी

newsadmin

काले चेदन के पेड़ की तस्‍करी का मामला उनकी आंखों से काजल चुरा ले गये

newsadmin

वैश्य समाज की एकता यात्रा अग्रोह धाम हरियाणा रवाना

newsadmin

Leave a Comment