ऋषिकेश। से जुड़े मारपीट प्रकरण को लेकर सोमवार को कुछ लोगों ने अलग अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। शहर के कुछ लोग मंत्री के लिए 1150 रुपये, एक पैन और कुर्ता लेकर कोतवाली पहुंचे। पुलिस के सामान लेने से इनकार करने पर उन्होंने शहरी विकास मंत्री को डाक से यह सामान भेजने की बात कही। सोमवार को शहर के कुछ लोग कोतवाली पहुंचे। वहां उन्होंने शहरी विकास मंत्री के लिए एक कुर्ता, पैन और 1150 रुपये देने का प्रयास किया। इसे लेने से पुलिस ने इनकार कर दिया। इसके बाद लोगों ने डाक के जरिए इस सामान को मंत्री के घर भेजने की बात कही। शहरवासी संजय सिल्सवाल ने कहा कि बीती दो मई को बीच सड़क पर आम नागरिक के साथ मारपीट हुई थी। घटना के बाद दो लोगों पर दिन दहाड़े लूटने का मामला भी दर्ज करा दिया गया था। इस दिन मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने उनका सामान गायब होने के साथ कुर्ता फटने की बात भी कही थी।
कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने कहा कि शहरी विकास मंत्री ने अपने बयान में इस घटना में बहुत नुकसान होने की बात कही थी। इसलिए शहरी विकास मंत्री के लूटे गए सामान की भरपाई शहर के लोग कर रहे हैं। जिस प्रकार किसी अप्रिय घटना पर सभी आपस में मिलकर आर्थिक सहयोग करते हैं। उसी प्रकार मंत्री की भी हम सभी मदद कर रहे हैं। अरविंद हटवाल और गौरव यादव ने कहा कि मंत्री के गायब सामान को लौटना शहरवासियों की अच्छी परंपरा है। इस दौरान लोगों ने शहरी विकास मंत्री से इस सामान को स्वीकार करने की मांग की। मौके पर राकेश सिंह, जेपी जोशी, सिद्धार्थ त्रिपाठी, कमलेश शर्मा, विक्रम भण्डारी, रविन्द्र भारद्वाज, रजनीश सेठी, राजेश पयाल, हिमांशु, बृज भूषण बहुगुणा, रूकम पोखरियाल, अशोक शर्मा आदि उपस्थित रहे।
कांग्रेस के इशारे पर हुई थी मंत्री के साथ लूट: सुमित
भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को कुर्ता, 1150 रुपये तथा पैन देने के मामले पर कहा कि इस कृत्य से यह प्रमाणित होता है कि बीती दो मई को मंत्री अग्रवाल के साथ लूट की वारदात कांग्रेस के इशारे पर ही हुई थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने घटना स्थल की अधूरी वीडियो अलग-अलग जगहों से बनवाकर, उसका सोशल मीडिया नेटवर्क पर दुरुपयोग किया है। कहा कि कांग्रेस नेताओं ने राजनीतिक लाभ के चलते क्षेत्रवाद तथा जातिवाद जैसे विषयों को आगे रखा। कहा कि कांग्रेस ने नेताओं द्वारा मंत्री का कुर्ता, 1150 रुपये तथा पेन लौटाए जाना इसका प्रमाण है कि पूरी घटना कांग्रेस के इशारे पर हुई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नेताओं पर भी लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कांग्रेस के नेताओं पर लूट का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया, तो इनके खिलाफ जनता सड़कों पर उतरेगी।