हल्द्वानी। राज्य में मजबूत भू अध्यादेश लागू करने की मांग की गई। रविवार को महिला कांग्रेस की महानगर अध्यक्ष नीमा भट्ट के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन में बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने की मांग की गई। कहा कि अभी तक अंकिता हत्याकांड के दोषियों को नहीं पकड़ा गया हैं। लगातार बढ़ रही महंगाई से आम लोगों के रसोई का बजट बिगड़ गया हैं। इस पर रोक लगाने में सरकार नाकाम हो गई हैं। इस अवसर पर विमला सांगुडी, निर्मला जोशी, भागीरथी बिष्ट, शशि वर्मा, लता पांडे, कमला तिवारी मौजूद रही।