उत्तराखण्ड

रुड़की : कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को पदमुक्त करने की मांग  

रुड़की। महानगर कांग्रेस कमेटी ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ तहसील परिसर में सांकेतिक प्रदर्शन कर जेएम को माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। उन्होंने मारपीट के आरोपी मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील पहुंचे। उन्होंने मंत्री अग्वाल के खिलाफ प्रदर्शन कर जेएम अभिनव शाह को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसियों ने कहा कि पिछले दिनों कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र ने बीच सड़क पर ऋषिकेश में एक व्यक्ति को खुद और अपने अंग रक्षकों के साथ दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इसकी प्राथमिकी कोतवाली ऋषिकेश में दर्ज की गई है। महानगर आध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल जनता की सेवा करने की संविधान की शपथ लेकर मंत्री के रूप में कार्य कर रहे हैं। उनकी ओर से इस प्रकार से मारपीट करना न केवल निंदनीय है, बल्कि उन्होंने पद के विपरीत कार्य किया है। इसीलिए उन्हें पद मुक्त किया जाए।

Related posts

प्रदेश की महिलायें अपनी क्षमता एवं दक्षता से बढ़ा रही है राज्य का गौरव और सम्मान: सीएम धामी

newsadmin

अल्मोड़ा पुलिस ने शहर में निकाली तिरंगा बाइक रैली

newsadmin

हरिद्वार के प्रणव गोनियाल बने सेना में मेडिकल आफिसर

newsadmin

Leave a Comment