Parvatsankalp,03,05,2023
देहरादून। दून यूनिवर्सिटी में बुधवार को आयोजित कॉन्फ्रेंस यूनिवर्सिटी कनेक्ट में भारत में विज्ञान व तकनीक के जरिये बदलाव पर भारत सरकार के बायोटेकनिक्स डिपार्टमेंट के सचिव डॉ राजेश गोखले ने भारत की भविष्य की चुनौतियों व संभावनाओं पर बात करते हुए एग्रो फूड, ऊर्जा, क्लीमेंट, हेल्थ केयर सिस्टम, अर्टिफिसिल इंटेलिजेंस, डेटा व डिजिटल वर्ल्ड, टीबी मुक्त भारत, कार्बन उत्सर्जन में कमी पर विचार रखे। उन्होंने कहा कि भारत तेजी से कई सेक्टर में आगे बढ़ रहा है। आईएस शैलेश बगोली ने उत्तराखंड में बायोडायवर्सिटी, स्वरोजगार, उच्च शिक्षा को रोजगार परक करते हुए काम करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि युवा जॉब करने वाले न बने बल्कि रोजगार पैदा करने वाले बने। यूकोस्ट महानिदेशक डॉ दुर्गेश पन्त ने बताया कि उत्तराखंड जीडीपी की तर्ज पर जीईपी पर काम करने वाला पहला राज्य है। दून विवि की कुलपति डॉ सुरेखा डंगवाल, डॉ आरपी ममगाईं ने सभी का आभार जताया।