30.04.2023
नई टिहरी। जनपद के सत्यों में आयोजित अमर शहीद नागेंद्र दत्त सकलानी की स्मृति में आयोजित मेले में पहुंची निदेशक पंचायती राज भारत सरकार डा मालती रावत ने पंचायती राज मंत्रालय के स्टॉल पर प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी का अभिनंदन किया। मालती रावत ने मौके पर पंचायती राज विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंचायतों को मजबूत बनाने की ओर काम किया जा रहा है। विधायक नेगी ने कहा कि पंचायतों को मजबूत बनाकर विकास को तेज किया जा सकता है। कहा कि स्व राजीव गांधी ने पंचायतों को मजबूती दी, वह पंचायतीराज व्यवस्था के पक्षधर थे। जिससे घर गांव क्षेत्र का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि पंचायती राज के तहत पर्वतीय क्षेत्रों में घर गांव से योजनाओं का खाका तैयार कर रोजगार एवम स्वरोजगार के अवसर पैदा करने चाहिए। जिससे महिलाओं को सशक्त कर घर गांव का विकास हो सके। पंचायतों की मजबूती को पंचायत स्तर पर योजनाएं लाई जानी चाहिए। ग्राम पंचायत को अधिकार सम्पन्न बनाकर घर गांव का विकास किया जा सकता है। जिससे गांव आर्थिक सम्पन्न होंगे। इस अवसर पर जिला पंचायती राज अधिकारी एमएम खान भी मौजूद रहे।