उत्तराखण्ड राष्ट्रीय

हिमाचल: दो दिन भारी बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ का अलर्ट, चार दिन खराब रहेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश में चार दिनों तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 2 मई तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। इस दौरान ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है। 1 और 2 मई को प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश, अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने की संभावना है। वहीं, बीती रात को भुंतर में 13.2, पालमपुर 10.6, मंडी 10.8, चंबा 14.5, कुकुमसेरी 12.8 और भरमौर में 16.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं, प्रदेश की राजधानी शिमला व आसपास भागों में आज हल्की धूप खिलने के साथ बादल छाए हुए हैं। दोपहर बाद  3:00 बजे बूंदाबांदी भी हुई।

अधिकतम तापमान

धौलाकुआं में अधिकतम तापमान 33.4, चंबा 28.6, डलहौजी 18.6, केलांग 10.5, धर्मशाला 27.2, कांगड़ा 30.2, हमीरपुर 32.7, सुंदरनगर 30.3, बरठीं 33, शिमला 22, कुफरी 16.2, नाहन 28.1, रिकांगपिओ 22.7 और भुंतर में 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

न्यूनतम तापमान

शिमला में न्यूनतम तापमान 11.0, सुंदरनगर 9.9, भुंतर 7.3, कल्पा 2.6, धर्मशाला 8.2, ऊना 14.6, नाहन 19.1, केलांग माइनस -0.6, पालमपुर 12.5, सोलन 10.4, मनाली 6.0, कांगड़ा 13.5, मंडी 10.6, बिलासपुर 16.0, हमीरपुर 11.7, चंबा 11.5, डलहौजी 11.5, जुब्बड़हट्टी 13.2, कुफरी 8.9, कुकुमसेरी 2.3, नारकंडा 4.1, भरमौर 6.0, रिकांगपिओ 5.0, धौलाकुआं 16.2, बरठीं 13.7, मशोबरा 10.6, पांवटा साहिब 22.0, सराहन 6.0 और देहरागोपीपुर में 20.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Related posts

तरबूज खाएं ही नहीं, चेहरे पर लगाएं भी… ऐसे करेंगे यूज तो कुछ ही दिन में स्किन करने लगेगी ग्लो

newsadmin

नींबू पानी पीने से क्या हाई बीपी कंट्रोल में रहता है? जानें दिल के मरीजों के लिए कितना फायदेमंद है ये ड्रिंक

newsadmin

सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने को कसी कमर ,मेला क्षेत्र को 5सुपर जोन, 16 जोन एवं 39 सेक्टरों में बांटा

newsadmin

Leave a Comment